Image copyrightAFPImage captionअमरीका और पाकिस्तान के बीच आठ लड़ाकू विमानों की बात हुई थी, पर उसने कहा वो इसकी फंडिग नहीं करेगा
पाकिस्तान ने कहा है कि अमरीका अगर एफ़16 की ख़रीद के लिए उसे पैसे नहीं देता है तो वो लड़ाकू विमान कहीं और से ख़रीदने के विकल्प भी देख सकता है.
मीडिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के हवाले से ऐसा कहा है.
पाकिस्तान अमरीका से आठ एफ़16 विमान चाहता है जिसकी कुल कीमत 70 करोड़ डॉलर है. इससे पहले आ रही ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान को इसके लिए 27 करोड़ डॉलर देने थे और बाक़ी अमरीका की ओर से पूरा होना था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब पाकिस्तान के पास ये विमान ख़रीदने के लिए केवल मई के अंत तक का समय है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान जानता है कि एफ़16 कारगर लड़ाकू विमान है लेकिन वो आतंकवाद विरोधी मुहिम में जेएफ़17 थंडर का इस्तेमाल भी कर सकता है.
पाकिस्तान के अख़बार डॉन ने कहा है कि सरताज अजीज़ ने ये बयान एक सेमिनार के दौरान मंगलवार को दिया.
Image captionजेएफ़17 थंडर चीन और पाकिस्तान की साझी परियोजना है.
अमरीका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि वो पाकिस्तान को लड़ाकू विमान बेचने को तैयार है लेकिन इसके लिए वो किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं देगा.
बीबीसी हिंदीने इससे पहले ये ख़बर दी थी कि अमरीकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को लड़ाकू विमानों की ख़रीद के लिए फंडिग से मना कर दिया है.
जेएफ़17 थंडर एवियेशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ़ चाइना और पाकिस्तान एरोनौटिकल कॉम्पलेक्स का साझा कार्यक्रम है.
Got my F1 reinstatement approved within 3 months(was out of F1 for almost 2 years)
#MAGA#FAFO is delicious
TPS of Nepal to be automatically extended for 6 months based on South Sudan decision
Nepal TPS decision
Has anyone here successfully reinstated to F-1 status after a year-long gap following a drop from F-1?
TPS Sakiyo Tara Case is in Court.
Supreme Court allows Trump to end TPS for Venezuelans
Genuine Question.... Why so many folks still in TPS after 10 years. Is the statistics wrong?
Any input on remote jobs(IT related or Sales or Marketing)?
Nepal Likely to Get 60-Day TPS Notice
मुद्दा हाल्छन होला र ?
TPS cancel bho bhane k garne?
नेपाल मा B. sc गरियो यहाँ फेरी ७० -८० क्रेडिट पढ्नु पर्ने भो
EAD HELP NEEDED URGENTLY!
Need Help of IT consultancies
NEPAL TPS IS GONE
A legit Non-Profit organization "United For TPS Nepal "
NOTE: The opinions
here represent the opinions of the individual posters, and not of Sajha.com.
It is not possible for sajha.com to monitor all the postings, since sajha.com merely seeks to provide a cyber location for discussing ideas and concerns related to Nepal and the Nepalis. Please send an email to admin@sajha.com using a valid email address
if you want any posting to be considered for deletion. Your request will be
handled on a one to one basis. Sajha.com is a service please don't abuse it.
- Thanks.